Tecno Pova 7 5G – दमदार फीचर्स के साथ धमाकेदार एंट्री, 20 हज़ार से भी कम में!

Anjali-Author

By Anjali

Published On:

Follow Us
Tecno Pova 7 5G PRO

अगर आप भी चाहते है एक 5G फ़ोन चलाना, पर आपको भी यही लगता है की एक अच्छे 5G फ़ोन के लिए 25-30 हज़ार लगाते है। तो आज ही अपनी सोच बदलिए, क्युकी हाल ही में techno ने भारत में लांच किया है अपना नया स्मार्टफोन – Tecno Pova 7 5G, ये सिर्फ कीमत में किफायती ही नहीं, बल्कि इसमें आपको मिलेंगे वो सारे फीचर्स जो लगभग हमे प्रीमियम फोन्स में ही देखने को मिलते है।

Tecno Pova 7 5G की लांच डेट एंड सेल्स प्लेटफार्म

Tecno ने अपनी तरफ़ से ऑफिशियली Tecno Pova 7 5G भारत में 4 जुलाई को किया। और इसकी सेल्स की शुरुआत Flipkart से की गई। लोगो ने अनुमान लगाया था की flipkart पर इसका लैंडिंग पेज पहले से लाइव था, तो शायद इस फ़ोन की पहली झलक भी वही देखने को मिल सकती है।

परफॉरमेंस मिलेगी टॉप क्लास !

Tecno Pova 7 5G में आपको मिल रहा है MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर, ये आपकी गेमिंग और मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस को कई ज़्यादा स्मूद बनाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको मिलती है 6000mAh की बड़ी बैटरी और 70W फ़ास्ट चार्जिंग फ़ोन को मिनटो में घंटों तक इस्तेमाल करने के लिए तैयार करती है। इसमें आपको मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है जो इसे और खास बनाते है। ये फीचर्स आमतौर पर महंगे फोनों में देखने को मिलते है।

AI फीचर्स से बनेगा और भी स्मार्ट

Tecno Pova 7 5G में आपको AI बेस्ड नए फीचर्स मिलते है –

  • circle to search – इससे आप किसी भी चीज़ को सर्कल करे और फुर्ती से उस चीज़ की जानकारी पाए।
  • AI writing – टेक्स्ट जनरेशन और टाइपिंग को आसान बनाता है ये फीचर।
Tecno Pova 7 5G Series

कैमरा और डिस्प्ले है काफ़ी शानदार

इस होने में आपको मिलता है 108MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा। इनसे आपकी हर पिक्चर और सेल्फी एक pro लैवल की लगती है। साथ ही इसमें उपलब्ध 6.78 इंच का FHD + डिस्प्ले, आपके वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को काफ़ी हद तक बढ़ा देगा।

Pova 6 pro से कितना बेहतर है ये Pova 7 5G?

Tecno का पिछला मॉडल Pova 6 Pro उसके बड़ी डिस्प्ले और 108MP कैमरा की वजह से काफ़ी हिट गया था। लेकिन Tecno Pova 7 5G उससे कई गुना आगे है – इसमें आपको मिलता है बेहतर प्रोसेसर, नई AI टेक्नोलॉजी के साथ ही चार्जिंग के एडवांस फीचर्स।

Tecno Pova 7 सीरीज के मॉडल और कीमत

इस सीरीज में आपको सिर्फ एक नहीं, बल्कि 4 अलग अलग मॉडल में फ़ोन मिलते है –

  • Pova 7
  • Pova 7 5G
  • Pova 7 Pro 5G
  • Pova 7 Ultra 5G

ये चारों फ़ोन की अपनी अपनी स्पेसिफिकेशन और कीमत है। जिससे की आप इन्हें अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से ख़रीद सकते है।
इस फ़ोन की कीमत लगभग ₹15000 से शुरू होती है जो की टॉप वेरिएंट्स के लिए ₹20-25 हज़ार तक जाती – जिनमें आपको ज़्यादा RAM और स्टोरेज मिलता है।

Tecno Pova 7 5G series
फीचरजानकारी
मॉडलTecno Pova 7 5G
लॉन्च डेट4 जुलाई 2025
प्लेटफॉर्मFlipkart
संभावित कीमत₹15,000 – ₹25,000
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 Ultimate
बैटरी6000mAh
चार्जिंग70W फास्ट चार्जिंग + मैग्नेटिक वायरलेस
कैमरा108MP रियर + 32MP सेल्फी (अनुमानित)
स्क्रीन6.78” FHD+ डिस्प्ले (अनुमानित)
AI फीचर्सCircle to Search, AI Writing

Tecno Pova 7 5G ये सिर्फ एक फ़ोन नहीं है, बल्कि ये तो एक प्रीमियम एक्सपीरियंस है वो भी किफायती दाम में। अगर आप भी एक स्मार्ट, पावरफुल और AI फ़ोन की तलाश में है तो आज ही बुक कीजिए ये फ़ोन अपने और अपनी फ़ैमिली के लिए।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment