8000mAh बैटरी और स्मार्ट फीचर्स के साथ – मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Redmi Turbo 4 Pro!

Anjali-Author

By Anjali

Published On:

Follow Us
Redmi Turbo 4 Pro

आज के टाइम में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा कॉम्पीटिशन बैटरी को लेकर बढ़ रहा है। हर स्मार्टफोन ब्रांड अब एसे डिवाइसेज लॉच करने में लगे है जो पावरफुल तो हो ही, पर साथ ही जिनका बैटरी बैकअप भी जबरदस्त हो। इस मौके का फायदा उठाते हुए Xiaomi एक धमकेदार फ़ोन के साथ वापसी कर रहा है। Redmi Turbo 4 Pro – 8000mAh से भी ज़्यादा बैटरी और जबरदस्त फीचर के साथ यूज़र्स को हैरान कर देगा।

डिज़ाइन और डिस्प्ले में नो कोम्प्रोमाईज़

Redmi Turbo 4 Pro में आपको 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इससे आपका वीडियोज देखने और गेम खेलने का एक्सपीरियंस और भी स्मूद और विजुअली शानदार हो जाएगा। हाला की Xiaomi ने पहले भी डिस्प्ले क्वालिटी में अपनी जबरदस्त पकड़ दिखायी है, और उम्मीद की जा रही है की Turbo 4 Pro में भी हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Redmi Turbo 4 Pro की पहचान – इसकी 8000mAh से भी ज़्यादा पॉवर की बैटरी

इस फ़ोन की लीक हुई जानकारी के अनुसार Redmi Turbo 4 Pro में आपको 8000mAh से अधिक बैटरी मिल सकती है। ये बैटरी उन यूज़र्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती जो मोबाइल पर गेमिंग, लांग वीडियोज या मल्टीटास्किंग करते है, बार बार चार्जिंग को लेकर परेशान रहते है। अब सिर्फ एक बार चार्ज मे, फुल डे यूज मुमकिन हो सकता है।’

Redmi Turbo 4 Pro

अल्ट्रा फ़ास्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ शानदार परफॉरमेंस

Redmi Turbo 4 Pro के परफॉरमेंस की बात की जाए, तो इसमें आपको मिल सकता है Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर। इस चिपसेट की ये विशेषता है की ये अपनी हाई-एंड स्पीड, थर्मल कंट्रोल और AI-इंटीग्रेशन के लिए जाना जाता है। इसका मतलब ये है की Turbo 4 Pro सिर्फ अपने नाम से ही नहीं, बल्कि परफॉरमेंस में भी टर्बो होने वाला है।

कैमरा सेटअप ऐसा जो DSLR जैसा फील दे

इसमें आपको मिलने वाला है 50MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा। ये कैमरा से दिन और रात दोनों टाइम में शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे। इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी आपको हर तरह से इम्प्रेस करेगी – चाहे वीडियो कॉल्स हो या सोशल मीडिया रील्स हो।

Redmi Turbo 4 Pro में मिलेगा फ़ास्ट एंड रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन

इस फ़ोन में काफ़ी बड़ी बैटरी है, तो उसे चार्ज करने के लिए Xiaomi इसमें आपको दे रहा है 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट। इसकी वजह से ये फ़ोन कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें 22.5W की रिवर्स चार्जिंग भी होती है, यानी की आप अपना फ़ोन पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।

Poco F7 और Turbo 4 Pro में है मिलते जुलते फीचर्स

Poco F7, ये एक Xiaomi का ही प्रीमियम फ़ोन है। इसमें 6.38 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की ब्राइटनेस जैसे फीचर्स थे। और अगर Redmi Turbo 4 Pro में भी इसी लेवल के स्पेसिफिकेशन मिलते है। ये फ़ोन Poco F7 का एक अपग्रेडेड और ज़्यादा बैटरी वाला वर्जन माना जा सकता है।

Redmi Turbo 4 Pro

कब और कितने में मिलेगा?

देखा जाए तो अभी तक Xiaomi ने Redmi Turbo 4 Pro के नाम आईआर लांच डेट को कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन टेक टिप्स और लीक के अनुसार ये फ़ोन भारत में जल्दी ही लांच हो सकता है।

इस फ़ोन की अनुमानित कीमत ₹30000 से ₹35000 बताई जारी है।

ये क़ीमत इसे मिड-रेंज फ्लैगशिप यूज़र्स के लिए एक स्मार्ट विकल्प बन सकता है।

फीचरजानकारी
बैटरी क्षमता8000mAh+
डिस्प्ले6.8 इंच फ्लैट डिस्प्ले
प्रोसेसरSnapdragon 8s Gen 4
रियर कैमरा50MP
फ्रंट कैमरा20MP
चार्जिंग90W फास्ट + 22.5W रिवर्स
संभावित कीमत₹30,000 – ₹35,000

Redmi Turbo 4 Pro ऐसा फ़ोन बन सकता है जिसमे आपको पावरफुल बैटरी, जबरदस्त कैमरा, स्मूद परफॉरमेंस के साथ सुपर फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है।

अगर इसकी अनुमानित कीमत सही निकल तो, ये फ़ोन मार्केट में धमाका करने के लिए तैयार है।

अब बस इंतज़ार है Xiaomi का, की वो इसे कब और किस नाम से मार्केट में लांच करता है।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment