Nissan Patrol Nismo – आ रही है भारत में दस्तक देने एक रेसिंग DNA वाली SUV!

Anjali-Author

By Anjali

Updated On:

Follow Us
Nissan Patrol Nismo

आपको भी लगता है SUV मतलब सिर्फफ़ैमिली ट्रैवल? तो इसका जवाब है नहीं! Nissan Patrol Nismo आ रही है आपकी इस सोच को बदलने। ये सिर्फ़ स्पोर्टी लुक्स ही नहीं, बल्कि रेसिंग कार जैसी परफॉरमेंस भी देती है। ये उन लोगो के लिए परफेक्ट कार है जो सड़क पर रॉयल स्टाइल और अंदर रेसिंग थ्रिल चाहते है।

फ़िलहाल तो ये SUV मिडल ईस्ट मार्केट में ही लांच हुई है लेकिन जल्दी ही भारतीय बाजार में भी इसकी एंट्री होने में है। जिससे भारतीय लोगो में इस कार को लेके जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

लक्ज़री इंटीरियर – फ़ैमिली कम्फर्ट में रेसिंग थ्रिल

Nissan Patrol Nismo का केबिन पूरी तरह से एक स्पोर्ट्स कार का फील देता है। इसमें आपको रेड सीट बेल्ट, रेड स्टिचिंग और कार्बन फाइबर इंसर्ट्स मिलते है। साथ ही इसमें स्पोर्ट्स इंस्टूमेंट क्लस्टर और एल्युमीनियम पैडल्स दिए गए है।इस SUV में बड़ी और कम्फर्टेबल सीट्स दी गई है, जो फ़ैमिली के लिए भी एक परफेक्ट फिट है। इसमें मल्टी क्लाइमेट कंट्रोल आईआर रियर पैसेंजर स्क्रीन जैसी हाई-टेक सुविधाएं भी उपलब्ध है।

स्पोर्टी के साथ मिलता है एग्रेसिव लुक – पहली नज़र में बनता है इम्प्रैशन

Nissan Patrol Nismo का एक्सटीरियर लुक ऐसा है, की सड़क पर सबकी नज़ारे इसी पे रुक जाए। ये SUV में V- मोशन फ्रंट ग्रिल मिलता है, जिससे इसके स्टाइल और कूलिंग दोनों ही शानदार होती है। इसमें है रेड एक्सेंट्स वाले बम्पर जो की है Nismo का सिग्नेचर टच। साथ ही F1 इंस्पायर्ड फॉग लैंप और ड्यूल टोन बॉडी लाइन, 22- इंच फ़ोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और रेसिंग स्टाइल स्पोइलर, इसे ट्रैक जैसा टच देते है।

Nissan Patrol Nismo

लक्ज़री और सेफ्टी का स्मार्ट कॉम्बिनेशन

इस SUV को सिर्फ रफ-टफ नहीं, बल्कि डेली की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है।

इसमें आपको मिलता है फुल LED लाइटिंग, एयरोडायनामिक रियर डिफ़्यूज़र।

इन सबके साथ ही आपकी इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग, ऐक्टिव साउंड एनहांसमेंट और शानदार NVH लेवल मिलता है।

488bhp की पॉवर – जहाँ हो थ्रिल सबसे आगे

ये SUV एक परफॉरमेंस बीस्ट है, जिसमे पॉवर और एडवांस टेक्नोलॉजी का जोरदार कॉम्बिनेशन हो।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
इंजन3.5L ट्विन-टर्बो V6
पावर488 bhp
टॉप स्पीड320 किमी/घंटा
गियरबॉक्स9-स्पीड AT + Paddle Shifters
सस्पेंशनNismo-tuned E-Dampers (रियल-टाइम अडजस्टमेंट)

कीमत और लांच डेट – कब आएगी भारत में ये Nissan Patrol Nismo?

आपको बता दे की ये SUV मिडल ईस्ट में लांच हो चुकी है। रही बात भारत की तो, 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में संभावना है की ये भारत में भी लांच हो जाएगी। Nissan Patrol Nismo की एक्स शोरूम की अनुमानित कीमत जो अभी तक आई है वो है, ₹1.5 करोड़ से लेके ₹2.2 करोड़

Nissan Patrol Nismo

Nissan Patrol Nismo है पॉवर केआर क्लास का परफेक्ट बैलेंस

ये एक एसी SUV है जो दिखती भी शानदार है और चलती भी दमकेदार है। यह कार फ़ैमिली के लिए भी बेस्ट है और ड्राइविंग प्रेमियों के लिए तो ये एक ड्रीम कार है। भारत की सड़को पर ये SUV एक सुपरकार बनके उभर सकती है।

अगर आप भी इसी SUV चाहते है जिसमे स्पीड, स्पेस और स्टाइल तीनो का मिक्सचर मिले – तो Nissan Patrol Nismo आपकी लिस्ट में नंबर वन पर होनी चाहिए।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment