इंडिया के फर्स्ट इंटरैक्टिव AI ईयरबड्स के रूप में लांच हुए MIVI AI Buds है।
वैसे तो हर ईयरबड्स में आप म्यूजिक तो सुनते ही है, तो इस ईयरबड्स में एस क्या खास है? तो ये ईयरबड्स में म्यूजिक सुनने के साथ आप इससे बात भी कर सकते है वो भी अपनी भाषा में।
पहले हमने इसे इस्तेमाल किया, और अब आपके लिए लेके आए हौ इसका ट्रांसपर्संट रिव्यू।
लाइट वेट, स्टाइल से भरपूर- आइए देखते है है MIVI AI Buds का डिज़ाइन एंड फिट
- इस MIVI AI Buds में आपको दोनों ही ईयरबड्स काफ़ी लाइट वेट और कस्टम फिट के मिलते है।
- ये आपके कानों को भारीपन फील करवाए बिना टिक जाते है।
- ईयरबड्स का बॉक्स थोड़ा शाइनी है, दिखने में अच्छा है लेकिन उँगलियों के निशान इसपे थोड़े जल्दी लग जाते है।
- बात की जाए इसके कम्फर्ट और स्टाइल की, तो उसमे आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
बैटरी और चार्जिंग – लांग लाइफ बैटरी के साथ स्मार्ट चार्जिंग केस
- MIVI AI Buds का दावा है की इस ईयरबड्स में 40 घंटे तक का बैकअप है।
- ईयरबड्स के केस को एक बार फुल चार्ज करने के बाद, आप बड्स को 3 बार फुल चार्ज कर सकते हो।
- इसके साथ ही आपको इसमें USB TYPE – C पोर्ट, चार्जिंग केबल और अलग-अलग साइज के एयरटिप्स अवेलेबल होते है।
MIVI AI Buds की साउंड-क्वालिटी – इसमें है हाई बेस, जबरदस्त क्लीयरिटी और शानदार नॉइज़ कैंसिलेशन
इन ईयरबड्स में है LDAC सपोर्ट, जिसकी वजह से हाई रेजोल्यूशन ऑडियो एक अच्छा और बेहतरीन एक्सपीरियंस बन जाता है।
इसमें मौजूद 3D साउंड और स्पेटियल ऑडियो की वजह से म्यूजिक सुनने में एक डीप एक्सपीरियंस मिलता है।
चाहे आप फ़ोन कॉल पे हो या म्यूजिक सुन रहे हो, ये ईयरबड्स बैकग्राउंड नॉइज़ को काफी हद तक काट देते है।
अब जानिये इनका AI कमाल- Hi Mivi बोलिए और स्टार्ट हो जाइए
MIVI AI Buds सिर्फ सुनते है, बल्कि आपसे बात भी करते है वो भी आपकी अपनी भाषा में।
इन बड्स के अंदर आपको 8 भारतीय भाषा मिलती है – हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम और गुजराती।
इसको एक्टिवेट करना काफ़ी आसान है – बस HI MIVI कहने पर आप इसे कंट्रोल कर सकते है। आप इसे गाना बदलना, बैटरी स्टेटस पूछना आदि टास्क दे सकते है।

वरडिक्ट- सिर्फ म्यूजिक नहीं, अब मिलेगा एक नया एक्सपीरियंस
MIVI AI Buds सिर्फ एक ईयरबड्स नहीं है – ये एक टेक्नोलॉजी एक्सपीरियंस है। इसमें मिलता है आपको यूनिक AI इंटरेक्शन, दमदार साउंड क्वालिटी, लांग बैटरी लाइफ और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट।
अगर आप भी कुछ नया और देसी टेक्नोलॉजी ट्राय करना चाहते है तो एक बार ये MIVI AI Buds ज़रूर ट्राय करे – ये आपके एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बना देते है।
ये इयरबड्स आपको MIVI की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर मेजर E-कॉमर्स जैसे Flipkart, Amazon प्लेटफार्म पर मिल जाएँगे।
तो देर किस बात की – अबसे जब भी कोई कहे HEY SIRI या HEY GOOGLE तो आप कहिएगा Hi MIVI.