iQOO 13 ACE GREEN – स्मार्ट और पावरफुल फ़ोन का स्टाइलिश अंदाज़

Anjali-Author

By Anjali

Published On:

Follow Us
iQOO 13 ACE GREEN

iQOO ने एक बार फिर भारत में ली है धमाकेदार एंट्री। इस बार ये एंट्री हुई है iQOO 13 ACE GREEN वैरिएंट के साथ। इस स्मार्टफोन में है वो सब कुछ जो आज के यूज़र्स अपने फ़ोन में चाहते है। इसमें है दमदार बैटरी, सुपर फ़ास्ट चार्जिंग, शानदार कैमरा और स्टाइलिश लुक। अगर आप भी नया फ़ोन लेने का प्लान कर ही रहे है , तो एक बार इस फ़ोन को भी ज़रूर ट्राय करना चाहिए।

परफ़ॉर्मेंस ऐसा की गेमिंग और यूसेज के लिए तैयार

iQOO 13 ACE GREEN में आपको मिलता है Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर। इसके साथ ही इसमें है iQOO का Q2 सुपरकंप्यूटिंग चिप, ये चिप हाई-रेजोल्यूशन 2K डिस्प्ले पर 144fps तक के गेम फ्रेम्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें है वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम, जिससे की लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर या गेमिंग करने पर भी फ़ोन ठंडा रहता है।

iQOO 13 ACE GREEN का डिस्प्ले और Monster Halo लाइटिंग

यह फ़ोन में 2K 144Hz Ultra eyecare डिस्प्ले है, जिससे न सिर्फ आपका विसुअल एक्सपीरियंस अच्छा बनता है बल्कि आंखों की हेल्थ का भी ख्याल रखता है।

इसे एक यूनिकु एक्सपीरियंस देता है – इसका Monster Halo लाइटिंग सिस्टम कॉल्स, नोटिफिकेशन, गेमिंग और म्यूजिक सुनते दोरान डिवाइस को रियल टाइम में चमका देता है।

iQOO 13 ACE GREEN

क़ीमत ओर वेरियंट्स

इसमें आपको मिलते है 2 वेरिएंट्स –

  • 12GB + 256GB – इस वैरिएंट की कीमत ₹54999 है, लेकीन ऑफर्स लगाने के बाद ये आपको ₹52,999 में मिल सकता है।
  • 16GB + 512GB – इस वैरिएंट की कीमत ₹59,999 है, लेकीन ऑफर्स लगाने के बाद ये आपको ₹57,999 में मिल सकता है।

ये स्मार्टफोन जुलाई से खरीदा जा सकेगा। ये आपको Amazon और iQOO ई-स्टोर पर मिलेगा। इसके लांच ऑफर्स के चलते आपको मिलेगी शानदार छूट और बैंक डिस्काउंट।

कैमरा – हर एंगल से मिलेगा परफेक्ट शॉट

iQOO 13 ACE GREEN में है 50MP Sony IMX 921 सेंसर वाला मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस। इसमें में हर मोमेंट को डिटेल में कैप्चर करने वाली क्वालिटी। इसमें है AI फीचर्स जैसे-

  • AI फोटो एन्हांसर
  • इंस्टेंट टेक्स्ट
  • इमेज कटआउट
  • लाइव कॉल ट्रांसलेट
  • लाइव ट्रांसक्राइब
    ये सभी फीचर्स मिलके इसे एक स्मार्ट और प्रोफेशनल कैमरा फ़ोन बनाते है।

iQOO 13 ACE GREEN की बैटरी का पॉवर पैक्ड परफॉरमेंस

इसमें है 6000mAh की बड़ी बैटरी और 120W फ़ास्ट चार्जिंग, जो इसे फुल डे यूसेज के लिए तैयार करती है।

सिर्फ़ 30 मिनट में 100% चार्जिंग का दावा, जो आपको बैटरी की चिंता से आज़ादी देता है।

iQOO 13 ACE GREEN

सब टॉप फीचर्स एक नज़र में

फीचरविवरण
प्राइस₹52,999 / ₹57,999 (ऑफर्स के बाद)
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite + Supercomputing Chip Q2
RAM / स्टोरेज12GB / 256GB और 16GB / 512GB
डिस्प्ले2K 144Hz Ultra Eyecare, 10-bit कलर
कैमरा50MP ट्रिपल कैमरा (Sony IMX 921, IMX 816, Ultra Wide)
बैटरी6000mAh, 120W चार्जिंग (0 से 100% सिर्फ 30 मिनट)
एक्स्ट्रा फीचर्सMonster Halo Lighting, Live Call Translate, AI टूल्स

iQOO 13 ACE GREEN सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, ये एक फुल पैकेज फ़ोन है। इसमें है स्टाइल, परफॉरमेंस, बैटरी और कैमरा का परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन। चाहे आप पॉवर यूजर हो या स्टाइल लवर – ये फ़ोन आपको हर एंगल से संतुष्ट करेगी।
अगर आप भी सोच रहे है अपना फ़ोन शिफ्ट करने का या नाया खरीदने का तो iQOO 13 ACE GREEN आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment