जानिए क्यों कहा जरा है Honda CB350 को Royal Enfield की सबसे बड़ी टक्कर !

Anjali-Author

By Anjali

Updated On:

Follow Us
Honda CB350

अगर आप कोई एसी बाइक देख रहे हैं जिसके लुक रेट्रो हो, जो चलाने में कम्फर्टेबल हो और हर तरह से अट्रैक्टिव हो। तो Honda CB350 आपके लिए एक परफेक्ट फिट है। ये बाइक 350cc सेगमेंट की है पर इसमें कुछ नया और क्लासिक एक्सपीरियंस मिलता है। तो चलिए देखते है क्यों ये बाइक आजकल के यूथ की फर्स्ट चॉइस बन चुकी है।

“Honda CB350” की रेट्रो लुक में मॉर्डर्न ट्विस्ट

Honda CB350 का डिज़ाइन सिर्फ मॉर्डर्न हि नहीं है बल्कि ये तो विंटेज और मॉर्डर्न का एक शानदार कॉम्बिनेशन है। इसके अंदर गोल LED हेडलाइट, क्रोम मिरर और क्लासिक मेटल फिनिश के साथ फ्यूल टैंक पर बोल्ड ग्राफ़िक डिज़ाइन्स का कॉम्बो, Royal Enfield classic 350 को सबसे बड़ी टक्कर देता है। यह बाइक के लुक्स युवाओ में एक ख़ास आकर्षण का कारण बनते देखे जा रहे है।

इंजन की परफॉरमेंस, जो बनाए हर राइड को यादगार

Honda CB350 में आपको मिलता है 348.36cc का एयर-कूल्ड इंजन, उसके साथ ही 20.78 bhp पॉवर और 30Nm का टॉर्क और 5-स्पीड गियरबॉक्स। इसका मतलब है ये बाइक स्मूथ राइडिंग के साथ साथ परफेक्ट परफॉर्मेस देती है फिर चाहे शहर हो या हाईवे हो। इस बाइक का माइलेज लगभग 30-40 kmpl है, जो इसे इसके सेगमेंट में एक प्रैक्टिकल चॉइस बनाता है।

Honda CB350 Front view

कम्फर्ट और सेफ्टी जो बनाए हर राइड परफेक्ट

इस बाइक में आपको मिलती है:

  • कम्फर्टेबल सीट
  • बैलेंस्ड हैंडलबार और सस्पेंशन

जिससे लंबी राइड्स के लिए आपको बेस्ट पोजिशनिंग मिलती है। Honda ने इस बाइक में राइडर्स को हर तरह से कम्फर्ट प्रोवाइड कराने का ध्यान रखा है ।

इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए मिलते है:

  • ड्यूल चैनल ABS
  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (HSTC)
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

जिसके अंदर गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल और Bluetooth कनेक्टिविटी के फीचर्स भी आपको मिल जाएँगे।

कीमत एसी जो आपके मन को भाए

Honda CB350 में आपको दो वेरिएंट मिल जाएँगे।
एक है DLX और दूसरा है DLX PRO, इनकी वैल्यू इनके रंग और कीमत के हिसाब से आपको ₹2 लाख से ₹2.20 लाख तक जाती है। इस बाइक के फीचर्स के साथ आपको ये वैल्यू मिलना एक बहुत ही अच्छा और किफायती सौदा है।

Honda CB350 back view
फीचरडिटेल
इंजन348.36cc, एयर-कूल्ड
पावर20.78 bhp
टॉर्क30 Nm
गियरबॉक्स5-स्पीड
माइलेज30–40 kmpl
डिजाइनविंटेज + मॉर्डर्न ट्विस्ट
हेडलाइटगोल LED
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरसेमी-डिजिटल, Bluetooth, गियर पोजीशन आदि
सेफ्टी फीचर्सDual-channel ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल (HSTC)
सीट व राइडिंग पोजकम्फर्टेबल सीट + बैलेंस्ड हैंडलबार
वेरिएंट्सDLX और DLX Pro
कीमत ₹2 लाख – ₹2.20 लाख

क्यो ले HONDA CB350?

इसमें आपको मिलते है क्लासिस्क विंटेज लुक्स, एक बेहद भरोसेमंद क्वालिटी, सबसे हिट परफॉरमेंस, कम्फर्टेबल और सेफ राइड, और अन्य कई स्मार्ट फीचर्स।

जहां Royal Enfield Classic 350 ने काफी लंबे समय से इस सेगमेंट पर राज किया हुआ है, वहीं HONDA CB350 एक ऐसा विकल्प लाया गया है, जो नाही सिर्फ Royal Enfield Classic 350 मुकाबला करता है बल्कि उसे कई मामलों में अपने आप से पीछे भी छोड़ता है।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment