Jawa 42 – रेट्रो लुक के साथ मॉर्डर्न परफॉरमेंस!

Anjali-Author

By Anjali

Published On:

Follow Us
JAWA 42

Jawa 42 एक रेट्रो, विंग्टेज और क्लासिक फील देने वाली बाइक है। ये बाइक अपने दमदार इंजन, प्रीमियम लुक और कम्फर्टेबल राइड के लिए बाइक प्रेमियों के बीच काफ़ी चर्चा मैं है। ये बाइक किफायती भी है और साथ ही इसमें वो सारी खूबियां है जो एक परफेक्ट क्रूज़ बाइक में होनी चाहिए।

डिज़ाइन – रेट्रो और मॉर्डर्न का मिक्स

Jawa 42 का लुक ऐसा है कि पहली ही नज़र में दिल जीत लेता है। इसमें आपको राउंड हेडलाइट, बार-एंड मिरर्स और चौड़ा फ्यूल टैंक जैसे विंटेज एलिमेंट्स मिलते है। लेकिन इस बाइक की फिनिशिंग और इंजिनियरिंग पूरी तरह से मॉर्डर्न है। इसमें 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। साथ ही मजबूत स्टील बॉडी और कर्वी फिनिशिंग मिलती है।

Jawa 42 का इंजन और परफॉरमेंस

इस बाइक में आपको 294.72cc सिंगल – सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है।

इसमें 27.32 PS की पावर or 26.84 Nm का टॉर्क दिया गया है।

इसके साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिससे आपको स्मूद शिफ्टिंग मिलती है।

इन सबसे आपको हाईवे और शहर दोनों पर ही बेहतरीन और आरामदायक राइड मिलती है।

JAWA 42 SIDE VIEW

माइलेज और टॉप स्पीड – क्रूज बाइक में बजट

इस बाइक में आपको लगभग 33-37 km/l माइलेज मिल जाता है, जो की राइडिंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 130-140 kmph है, जो लंबी यात्राओं और हाईवे राइड्स के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

टेक्नोलॉजी में मॉर्डर्न – जो आज की ज़रूरतों को पूरा करे

लुक में चाहे Jawa 42 रेट्रो हो, पर टेक्नोलॉजी में ये बाइक एकदम लेटेस्ट है। इसमें आपको :

  • डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • इलेक्ट्रिक स्टार्ट
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ
  • ड्यूल चैनल abs
  • LED टेल लाइट्स और प्रीमियम स्विचगियर

ऐसे स्मार्ट और मॉर्डर्न टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते है।

Jawa 42 बनाए हर सफ़र को कम्फर्टेबल

ये बाइक सिर्फ तेज ही नहीं बल्कि काफ़ी आरामदायक भी है। इसके फ़्रंट में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर में गैस कैनिस्टर ट्विन शॉक ऐब्सोर्बर मिलता है। इसमें आपको फ्रंट डिस्क और रियर डिस्क/ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है। सीट की बात की जाए तो इसमें आपको लंबी, सीधी और स्टेबल सीट मिलती है। इस सीट का मुख्य फायदा ये है एक आप लंबी राइड्स के बाद भी नहीं थकेंगे।

Jawa 42

क़ीमत और वैरिएंट – जेब पर हल्का, वैल्यू में भारी

Jawa 42 की एक्स-शोरूम क़ीमत ₹1.98 लाख से ₹2.30 लाख तक जाती है। इसमें आपको 2 वेरिएंट्स मिलते है – सिंगल चैनल ABS और ड्यूल चैनल ABS। दोनों की वैरिएंट अपने अपने सेगमेंट में बहुतअच्छी परफ़्रोमेंस देते है।

क्यू खरीदे Jawa 42?

इसमें आपको मिलती है क्लासिक डिज़ाइन के साथ मॉडर्न फीचर्स का परफेक्ट कॉम्बो। शानदार पॉवर और माइलेज इसे और स्पेशल बनाता है। इसमें आपको कम्फर्टेबल राइडिंग पोजीशन मिलती है। ये बाइक, यंग राइडर्स और रेट्रो बाइक प्रेमियों के लिए स्टाइल स्टेटमेंट है।

अगर आप भी कहते है एक बाइक जो सेफ्टी भी दे, आराम भी दे और परफॉरमेंस भी दे, तोह ये Jawa 42 आपके लिए एक परफेक्ट फिट है।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment