पेट्रोल की कीमतों और प्रदूषण के बढ़ते दौर को देखके, अब समय आ गया है स्मार्ट, क्लीन और सस्ते सफ़र को अपना ने का। इसी नए आईडिया को लेके मार्केट में उतर गया है- Ampere Primus। ये एक किफायती, भरोसेमंद और टेक-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह खासतोर पर उनके लिए है जो हर दिन 30-40 किमी का सफ़र करते है।
चलिए तो देखते है इस स्कूटर के डिज़ाइन और परफॉरमेंस के बारें में।
स्मार्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन
Ampere Primus की डिज़ाइन को इस तरह से बनाया गया है की इसे हर उम्र के और हर प्रोफेशन के लोग चला सकते है। इसमें आपको LED हेडलाइट, बॉडी-माउंटेड इंडिकेटर्स, मॉर्डर्न कर्वी बॉडी पैनल मिलते है। साथ ही इसका प्रीमियम फिनिश इसे और अट्रैक्टिव बनाता है।
स्पीड शानदार, रेंज दमदार – बैटरी और परफॉरमेंस का बेस्ट कॉम्बो
Ampere Primus में आपको दी गई है :
- 4kWh की मोटर जो 77 kmph की टॉप स्पीड तक जाती है।
- इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम 5 घंटे में 0 से 100% है।
- 3kWh की लिथियम आयन बैटरी – 107 किमी की रेंज देती है, वो भी एक बार फुल चार्ज में।
ये स्कूटर डेली यूज़ के लिए एक परफेक्ट फिट है।

Ampere Primus के 4 ड्राइविंग मोड्स
इस स्कूटर में आपको 4 ड्राइविंग मोड्स मिलते है:
- Eco mode – ये मोड ज़्यादा रेंज के लिए है।
- City mode – ये मोड डेली ट्रैफिक के लिए दिया गया है।
- Power mode – अगर आपको फुल स्पीड चाहिए तो ये मोड आपके लिए है।
- Reverse mode – स्कूटर को बैक करना और भी आसान बनाता है।
ब्रेकिंग और राइडिंग कम्फर्ट – स्मूद सफ़र के साथ स्मूद ब्रेकिंग
Ampere Primus मे आपको फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।
इस स्कूटर मे ख़राब सड़को पर कम्फर्टेबल राइड के लिए आपको रियर सिंगल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलते है।
इसमें बेहतर कंट्रोल और सेफ ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।
इसमें 12- इंच ट्यूबसलेस टायर्स मौजूद है, जिससे आपको सड़को पर शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी मिलती है।
Ampere Primus के ऐसे स्मार्ट फीचर्स-जो आपकी हर ज़रूरत का ख्याल रखें
इसमे आपको मिलता है डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट। इसके साथ ही इसमें आपको USB चार्जर और रिमोट लॉक सिस्टम भी मिलते है। इसमें रिवर्स मोड, रिवॉर्ड्स सिस्टम और ऐप कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते है जो इसे और भी ज़्यादा यूजर-फ्रेंडली बनाते है।
कीमत और सेविंग-जो दे आपकी जेब को आराम
Ampere Primus की एक्स शोरूम वैल्यू लगभग ₹1.46 लाख के लगभग है। इस ई-स्कूटर में आपको EMI का ऑप्शन भी मिल जाता है। ऑन-रोड वैल्यू की बात की जाए तो वो राज्य और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ये काफ़ी लो मेंटेनेंस और सस्ता स्कूटर है।

क्यो ख़रीदे Ampere Primus?
ये एक भरोसेमंद और हाई परफॉरमेंस देने वाला स्कूटर है। ये आपकी डेली लाइफ को और भी आसान बनाता है। जेब पर हल्का और चलाने में काफी किफायती है ये स्कूटर। इन सबके साथ ही ये एक अट्रैक्टिव और टेक्नोलॉजी से भरपूर स्कूटर है।
अगर आप भी ऐसा स्कूटर ढूंड रहे हो जो स्मार्ट हो, स्टाइलिश हो और सस्ता हो – तो ये Ampere Primus आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।