Bajaj Dominar 400 – स्टाइल, पॉवर और माइलेज अब एक ही बाइक में ।

Anjali-Author

By Anjali

Published On:

Follow Us
Bajaj Dominar 400

आप भी अगर एक बाइक की तलाश में है जो हर रास्ते पर साथ निभाए और हर किसी को अपनी तरफ़ खींच ले। तो ये Bajaj Dominar 400 आपके लिए एक बेस्ट फिट है। ये बाइक परफॉरमेंस में फुल रेसिंग स्पिरिट लिए हुए है और साथ ही दिखने में एकदम मस्कुलर है।

पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में पावरफुल बाइक

Bajaj Dominar 400 की एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली) ₹2.38 लाख है।

ऑन-रोड कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹2.78 लाख के करीब है।

ये वैल्यू इस बाइक को 300-400cc सेगमेंट की बाइक्स में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी बाइक बनाती है।

हाईवे के साथ शहर में भी टॉप माइलेज और परफॉरमेंस

Bajaj dominar 400 बाइक में 373.3cc का मजूबत लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा हुआ है। ये इंजन इस बाइक को 40PS की पॉवर और 35Nm टॉर्क प्रोवाइड करता है। ऐसे पावरफुल इंजन के साथ आपको एक स्मूद और यादगार राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें आपको 27 kmpl का ARAI माइलेज मिलता है। रियल वर्ल्ड माइलेज देखा जाए तो, ये बाइक 25-30 kmpl माइलेज देती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है, यानी की एक फुल टैंक में 350+ km की राइड मिलती है। ये परफॉरमेंस इसे घूमने के शौक़ीन लोगो के लिए फेवरेट बनाती है।

Bajaj Dominar 400 SIDE VIEW

रंग-जो आपकी स्टाइल से मैच करे

Bajaj Dominar 400 आपको 3 प्रीमियम रंगों में मिलती है। ये 3 रंग है:

  • Aurora green – जो इसे एक बोल्ड एंड अट्रैक्टिव लुक देता है
  • Charcoal black -ये इसे क्लासिक एंड प्रीमियम लुक देता है।
  • Canyon Red – ये रंग इसे एक पावरफुल और ब्राइट लुक देता है।

इन तीनो ही शेड में इस बाइक का प्रजेंस रॉड्स पर काफ़ी अट्रैक्टिव और दमदार लगता है।

Bajaj Dominar 400 के फीचर्स – जो दे हर राइड को नया एक्सपीरियंस

ये बाइक लंबी और एडवेंचर्स राइड्स के लिए तैयार की गई है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स एवम स्लीपर क्लच का कॉम्बो देखने को मिलता है।

इसके साथ ही इसमें आपको मिलते है :

  • USD फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर
  • ड्यूल चैनल ABS के साथ 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क
  • ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले – जिससे स्पीड,गियर,फ्यूल, एवरेज जैसी हर जानकारी आपकी आंखों के सामने मिलती है
  • एक्सेसरीज़ जैसे – लंबी विंडस्क्रीन, हैंड गार्ड्स, रियर लगेज रैक, usb चार्जिंग पोर्ट
  • फुल LED लाइटिंग
Bajaj Dominar 400 FRONT VIEW

डिज़ाइन और लुक – जो दे आपको VIP वाली फील

Bajaj Dominar 400 का लुक और डिज़ाइन एकदम बोल्ड है। इसमें आपको ड्यूल बैरल एग्जॉस्ट मिलता है। इसका डायमंड कट 17-इंच अलॉय व्हील्स इसे और आकर्षित बनाते है। इसके शार्प बॉडी पैनल्स और मस्कुलर टैंक किसी को भी इस बाइक का फैन बनाने के लिए काफी है। इस बाइक का वजन 193kg है जिससे हाईवे राइड्स पर काफ़ी स्टेबिलिटी मिलती है।

क्यों ख़रीदे Bajaj Dominar 400?

अगर आपको घूमना-फिरना पसंद है या फिर आप एक पावरफुल और स्टाइलिश बाइक चाहते हो। एसी बाइक जो कीमत में किफायती, इंजन में दमदार और फीचर्स में प्रीमियम हो। तो यह Bajaj Dominar 400 आपके लिए परफेक्ट फिट है जो हर मोड पे इक्साइटिंग और अमेजिंग एक्सपीरियंस देगी।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment