Ola s1 X (gen 3): स्मार्ट लुक विथ low बजट- एक परफेक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्बिनेशन

Anjali-Author

By Anjali

Updated On:

Follow Us
Ola s1 X (gen 3)

आज के टाइम पे जहाँ पेट्रोल के दाम आसमान छु रहे हैऔर इस ट्रैफ़िक वाली लाइफ़ स्टाईल के बीच, अगर आप भी एक ऐसी राइड की खोज में है जो पॉकेट-फ़्रेंडली हो और दिखने में भी शानदार हो तो – Ola S1 X आपके लिए परफ़ेक्ट चॉइस है। आइए जानते हैं क्यों ये स्कुटर इन दिनों इतनी चर्चा में है।

एक बार चार्ज और एक हफ़्ता टेंशन फ्री

Ola S1 X में है 3kWh की बैटरी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर आपको लगभग 151 किमी की रेंज देती है। जिसका मतलब है की अगर आपका हर रोज़ का आना-जाना चाहे ऑफिस, कॉलेज या मार्केट 30-40 किमी के बीच है, तो इसे हफ़्ते में सिर्फ़ दो बार चार्ज करना काफ़ी है।

अगर आप इसे मात्र घर की नार्मल बिजली से 6.5 घंटे का चार्जिंग टाइम देते है तो, ये आपको फुल चार्ज मिलेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड देखी जाए तो 90 किमी/घंटा है जो की आजकल के शहर के ट्रैफिक को देख कर एकदम परफेक्ट मानी जा सकती है। इसकी एक खासियत यह भी कि इसमें एक हब मोटर लगी है, जो यूज़र्स को स्मूद और कम्फर्टेबल राइड देती है।

Ola s1 X चलाने में नंबर वन और स्टाइल में प्रीमियम

Ola S1 X – ये एक ऐसा स्कूटर है जो आपको फील तो प्रीमियम वाला देगा ही पर इसकी कीमत भी काफ़ी पॉकेट फ्रेंडली रहेगी। इस स्कूटर में फुल LED हेडलाइट है जो इसके फ्रंट को काफी फ्यूचरिस्टिक दिखती है। दो लोगो के लिए ये बहुत ही अच्छा साधन है जिसमे आपको लंबी और कम्फर्टेबल सीट मिलती है। फ़ुटबोर्ड के स्पेस की बात की जाए तो इसमें काफ़ी बड़ा फ़ुटबोर्ड है, यहाँ आप बैग रख सकते है या फिर पैरो को आराम देकर बैठ सकते है। यह स्कूटर आपको 7 रंगों में मिलता है जैसे की रेड, ब्लू, ब्लैक आदि जो इसे और आकर्षित बनाता है।

Ola s1 X (gen 3) grey color

दिखने में सादा लेकिन टेक्नोलॉजी का कोई जवाब नहीं

यह स्कूटर दिखने में काफ़ी सिंपल है लेकिन इसमें आपको मिलेगा क्लियर LCD डिस्प्ले जिसमे आप स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर आसानी से चेक कर सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके टॉप वेरिएंट में स्कूटर को मोबाइल ऐप से कनेक्ट करने का ऑप्शन भी अवेलेबल है। जिससे की आप स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकते है, बैटरी स्टेटस की जानकारी ले सकते है और भी कहीं स्मार्ट फीचर्स कंट्रोल कर सकते है।

कीमत का कोई मुकाबला नहीं

OLA S1 X की अगर वैल्यू की बात करे तो इसमें तीन तरह के वैरिएंट उपलब्ध है – जिनकी एक्स शोरूम वैल्यू ₹79,999 से शुरू होती है और सबसे टॉप मॉडल लगभग ₹1 लाख तक का है। इसकी वैल्यू थोड़ी काम ज़्यादा हो सकती है आपके शहर और राज्य के अनुसार, लेकिन इस दाम में इतने हाई टेक्नो वाले फीचर्स मिलना एक बेस्ट डील कही जा सकती है।

सेफ्टी के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं

OLA ने अपने इस स्कूटर की सेफ्टी में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। सेफ्टी को ऊपर रखते हुए इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक्स अवेलेबल है। साथ ही में इस स्कूटर में आपको कॉम्बो ब्रेकिंग सिस्टम (जिससे ब्रेकिंग बैलेंस बनी रहती है और स्कूटर जल्दी से कंट्रोल होता है) वो भी मौजूद है।

OLA S1 X
फीचरडिटेल
बैटरी3kWh
रेंज151 किमी (फुल चार्ज पर)
चार्जिंग टाइम6.5 घंटे
टॉप स्पीड90 किमी/घंटा
ब्रेक्सड्रम ब्रेक्स + CBS
डिस्प्लेक्लियर LCD
कीमत₹79,999 – ₹1 लाख (एक्स-शोरूम)

Ola S1 X आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है, अगर आप पेट्रोल से छुटकारा चाहते है, और एक स्मार्ट, मॉर्डर्न और सस्ते ई-स्कूटर की खोज में है, वो भी टेक्नोलॉजी और रेंज में समझौता किए बिना।

Anjali-Author

I’m Anjali, and at Active News 360, I bring you the latest updates, reviews, and insights on automobiles, mobile tech - all in a simple, easy-to-understand way. My goal is to keep you informed with reliable and clear information that actually makes sense.

Leave a Comment